महिला को खाट में लेकर पहुंचे थे परिजन
गावां : प्रखंड में शुक्रवार को प्रसव पीड़ा से तड़प कर महिला व जन्म लेने के बाद नवजात की मौत हो गई. मृतका तिसरी के लक्ष्मीबथान निवासी सुनील टुडू की 22 वर्षीय पत्नी सुरजी मरांडी थी.
बताया गया कि गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक रहने और वाहन से लाने का रास्ता नहीं होने के कारण परिजन प्रसूता को खाट में लेकर ही गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए निकल पड़े. लक्ष्मीबथान से केंद्र की दुरी 7 से 8 किलोमीटर की है. इसी बीच रास्ते में प्रसूता ने एक बच्चे को जन्म दिया. मगर थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई. इधर दर्द से कराहती महिला को लेकर लोग केंद्र तक पहुंचे मगर केंद्र के बाहर ही उसकी मौत हो गई. वहीं इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सक नदारद थे.
थोड़ी देर के बाद जब चिकित्सा प्रभारी अरविन्द कुमार केंद्र पहुंचे तो उन्होंने महिला को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद आक्रोशित परिजन, ग्रामीणों ने केंद्र में भी हंगामा किया.
ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्सक ने नहीं उठाया चिकित्सा प्रभारी का कॉल
इधर इस बाबत चिकित्सा प्रभारी अरविन्द कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि जिला स्थित बैठक में वो भाग लेने गिरिडीह आए थे. वे जब वापस लौटे तो उन्हें इसकी जानकारी मिली. कहा कि केंद्र में उस वक्त ड्यूटी डॉ काजिम खान की थी. मगर वे केंद्र पर नहीं थे. इस सम्बंध में उन्हें फोन भी किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.
नवपदस्थापित चिकित्सक भी बिना सूचना के गायब
वहीं नवपदस्थापित चिकित्सक डॉ सालिक जमाल के बारे में जब जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा कि कल वे नव नियुक्त चिकित्सकों के प्रशिक्षण में गये थे . मगर आज वे बिना किसी सूचना के गायब हैं.
बहरहाल, स्वास्थ्य महकमा के लिए ये कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी लापरवाह व्यवस्था में कईक की मौत हो चुकी है. अब देखना होगा इस गंभीर मामले पर चिकित्सक पर कब कार्रवाई होती है. या फिर यूँ ही लापरवाही में मरीजों की जान जाती रहेगी. गावां से सागर गुप्ता की रिपोर्ट.