गिरिडीह : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली डैम में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इस दौरान शव की पहचान पचंबा थाना क्षेत्र के बोडो निवासी वसीम अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र जसीम अंसारी के रूप में की गई।
21 जनवरी से नहीं लौटा था घर
परिजनों ने बताया कि जसीम अंसारी 21 जनवरी को घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा। इसके बाद से परिजन लगातार उसके खोजबीन में जुटे थे। खोजबीन के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिलने पर परिजनों ने पचंबा थाना में आवेदन देकर उसे ढूंढने की मांग की। इसी बीच एक दिन गायब जसीम का जैकेट खंडोली डैम के पास मिला। डैम में गोताखोर के जरिए उसे तलाशा गया पर नहीं मिला। इसी बीच आज सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने डैम में शव को देखा और पुलिस व परिजन को सूचना दी। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और जसीम की पहचान की। वहीं पुलिस भी पहुंची और शव को डैम से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना को लेकर परिजनों ने पुलिस से मामले की जांच की मांग की है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।