गिरिडीह : सीआरपीएफ फिट इंडिया फ्रीडम रन वर्चुअल रन फ्रॉम फर्स्ट कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सीआरपीएफ गिरिडीह स्थित मुख्यालय के 200 कार्मिकों ने दौड़ में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता 7 वीं बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार भारद्वाज ने किया। इस दौरान जवानों ने पुलिस लाइन गिरिडीह से डुमरी रोड और फिर वापस होकर 10 किलोमीटर दौड़ लगाई।
किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी गोपाल कुमार गुप्ता , तिलक राज, उप कमांडेंट नवीन विश्वकर्मा, आलोक राज, सहायक कमांडेंट जय जहांगीर, सूबेदार मेजर लाल गुर्जर, इस्पेक्टर महेंद्र कुमार, अधीनस्थ अधिकारी गण तथा जवानों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। सीआरपीएफ के साथ-साथ सिविल पुलिस के भी जवानों ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसके बाद दौड़ में अनिल कुमार भारद्वाज ने दौड़ में प्रथम, द्वितीय, तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जवानों को सम्मानित किया गया।
1 सितम्बर से ही आयोजित है कार्यक्रम
बताया गया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रशिक्षण महानिदेशालय सीआरपीएफ नई दिल्ली के द्वारा जारी निर्देशानुसार दिनांक 1 सितंबर से 2 अक्टूबर 2020 तक आयोजित किए जाने वाले सीआरपीएफ फिट इंडिया फ्रीडम रन वर्चुअल रन फ्रॉम फर्स्ट सितंबर 2 अक्टूबर के क्रम में इस बटालियन के कार्मिकों द्वारा अब तक लगभग 45000 किलोमीटर का दौड़ किया गया है।