गिरिडीह : कोरोना को लेकर एक तरफ जहां दुर्गा पूजा को लेकर सरकार के द्वारा गाइडलाइंस जारी किया गया है। प्रशासनिक महकमा लगातार उन आदेशों को पालन करवाये जाने को लेकर बैठक आदि कर रहे हैं। वहीं रविवार को एक बड़ी चूक देखने को मिली। दरअसल गिरिडीह शहर के व्हिटी बाजार में लगने वाले साप्ताहिक हाट में नियमों की धज्जियां उड़ती दिखी। यहां तमाम नियमों को ताक पर रख कर बिना किसी डर भय के लोग जुटे और जमकर खस्सी की खरीदारी की।
अब स्वभाविक है कि साप्ताहिक हाट की जानकारी नगर निगम समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को होगी। ऐसे में भीड़ इकट्ठा हो गई और इसे सम्भालने के लिए कोई भी अधिकारी नहीं दिखे। भीड़ को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस भीड़ में अगर संक्रमण का फैलाव होता है तो स्थिति क्या हो सकती है। दोपहर के वक्त पूरा परिसर ख़रीदारों से अटा रहा और लोगों ने नियमों और डर भय को भुलाकर जमकर खरीदारी भी की।