गिरिडीह : पुलिस ने प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से 4 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि गिरिडीह पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को सूचना प्राप्त हुई कि मुफ्फसील तथा अहिल्यापुर थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी लोगों से ठगी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक साइबर आबिद खान के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना प्रभारी साइबर अजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पुनित कुमार गौतम, गजेन्द्र कुमार के सहयोग से छापामारी करते हुए 4 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
भेजा गया जेल
गिरफ्तार अपराधियों में मुकेश कुमार मंडल, विष्णु कोल, विकास कुमार मंडल , बिरेन्द्र मंडल शामिल है। इन चारों के पास से पुलिस ने 19 मोबाइल 18 सिमकार्ड,1 ए०टी०एम० कार्ड,1बाइक बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।