
Corona update : बुधवार को झारखंड के 6 जिलों से 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मरीजों के मिलते ही कुल आकड़ा 280 होगया है। इनमें 127 मरीज ठीक हो चुके हैं।
आज (20 मई) के आंकड़ों में सबसे ज्यादा मरीज गढ़वा जिले के हैं। यहां से 18 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जबकि कोडरमा और जमशेदपुर में 5-5, गिरिडीह से 2 और हजारीबाग और गुमला जिले के एक एक पॉजिटिव मरीज है।

विज्ञापन
गिरिडीह जिले में मिले दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज जमुआ प्रखंड के चनमनो गांव के हैं। पहले से भी यहां पॉजिटिव मामले मिले हैं। दोनों गुजरात के सूरत से लौटे हैं।
इससे पहले मंगलवार को 9 जिलों से 16 नए पॉजिटिव मामले मिले थे। जिसमें अकेले केवल हजारीबाग जिले से 6 थे।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

