रांची : राजधानी रांची में शनिवार को दिन में कोरोना से संक्रमित 4 मामले सामने आने के बाद शाम को फिर 3 नए मामले सामने आए. शाम को आए तीनों मामले पलामू जिले के लेस्लीगंज के हैं. पलामू उपायुक्त ने इसकी पुष्टि की है. वहीं राजधानी रांची में जो 4 मामले सामने आए थे उसमें एक कांटाटोली और 3 हिंदपीढ़ी के हैं. इनमें दो महिला और 2 पुरुष शामिल है. सोमवार को 7 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही राज्य में अबतक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 66 हो गई है.
वहीं बोकारो जिले के 4 संक्रमित लोग शनिवार को ठीक होकर घर लौटे. ये सभी मरीज तेलों के हैं. बीजीएच अस्पताल से ठीक होकर लौट रहे लोगों का उपायुक्त समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने ताली बजाकर स्वागत किया. बता दें कि अबतक 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं अबतक 2 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है देशभर की बात करें कुल संक्रमित लोगों की संख्या 26 हजार के पार पहुंच चुकी है. जिसमें 823 की मौत हो चुकी है. वहीं 5,906 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.