Ranchi: झारखंड में सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोपहर 2.15 बजे राजभवन पहुंचे. करीब 40 मिनट तक बातचीत किया. बताया जा रहा है कि CM ने राज्यपाल से चुनाव आयोग के पत्र की प्रति मांगी है. CM ने राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा राज्य में भ्रम की स्तिथि बनी हुई हैं. इस लिए चुनाव आयोग द्वारा आयी रिपोर्ट का सार्वजनिक किया जाये.
वहीं, सीएम हेमंत सोरेन सीधे अपने आवास के लिए निकल गए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की.