
गिरीडीह : गिरीडीह सदर के एसडीपीओ रहे अनिल कुमार सिंह व मुफ्फसिल थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर कमलेश पासवान के स्थानांतरण होने पर सीसीएल गेस्ट हाउस में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी एनके सिंह इंस्पेक्टर श्याम महतो, पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने एसडीपीओ अनिल सिंह को पुष्प गुच्छ, शॉल व उपहार देकर सम्मानित किया।इस दौरान सदर एडीपीओ को कोयला चोरी रोकने के लिए आभार पत्र भी दिया गया। इस दौरान एसडीपीओ ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोयला चोरी बड़ी समस्या थी जिसपर लगाम लगाना चुनौती पूर्ण था।लेकिन सीसीएल के सभी लोगो के सहयोग से एक बेहतर माहौल तैयार किया गया .इस दौरान उन्होंने प्रेस मीडिया का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि मीडिया बंधुओ का भी उन्हें काफी सहयोग प्राप्त हुआ है।