घटना में 5 मवेशियों की मौत
गिरिडीह : कंटेनर में गया (बिहार) बाजार समिति के साथ-साथ आलू, प्याज और फल परिवहन का पास लगाकर मवेशी तस्करी करने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग के तोरियामो में पहिया खुल जाने के बाद कंटेनर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। मामले की जानकारी मिलते ही जमुआ पुलिस मौके पर पहुंची और तब जाकर तस्करी का धंधा उजागर हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कंटेनर में अवैध रूप से 25 मवेशियों को लादकर कोलकाता ले जाया जा रहा था। इसी दौरान वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में वाहन में लदे 5 मवेशियों की मौत हो गई। जबकि अन्य 20 मवेशियों को भी चोट पहुंची है। घटना के बाद कारोबारी व कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस को धूल झोंकने के लिए उपर लाद दिया था प्याज
तस्करों ने पुलिस की नज़र से बचने के लिए पूरा इंतेजाम कर रखा था। कंटेनर में जहां नीचे मवेशियों को तो उसके ऊपर प्याज का बोरा रखा गया था,ताकि किसी को कुछ पता न लग सके। मामले की सूचना पर सहायक अवर निरीक्षक नरेश यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि 5 मवेशियों की मौत हो चुकी है। वहीं अन्य मवेशियों को गौशाला भेजा जा रहा है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है।