
तिसरी : थाना क्षेत्र के सीएमआई तालाब के निकट स्थित एक घर से चोरी का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात चोरों ने मुन्नी देवी के घर से दरबाजे का ताला तोड़कर 50 हजार नगद, पायल व डैकची चुरा लिया।

विज्ञापन
घटना के बाबत भुक्तभोगी मुन्नी देवी ने बताया कि बुढ़ापे के लिए बकरी आदि बेचकर उसने पैसे इकट्ठे किये थे। गुरुवार की रात वो व पति बुधन सोये थे। इसी दौरान घर के दूसरे साइड से चोरों ने ताला तोड़ चोरी कर ली।
भुक्तभोगी का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं थाने में घटना को थाने में आवेदन दिया गया है। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल किया।