जमुआ(गिरिडीह) : साइबर अपराधियों द्वारा जमुआ के बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर पैसे की मांग किये जाने का मामला सामने आया है। हैकर ने शुक्रवार की शाम स्थानीय पत्रकार कंचन सिन्हा , प्रवीण राय, लंगटा बाबा कॉलेज मिर्जागंज के प्रभारी प्राचार्य प्रो कमल नयन सिंह समेत अन्य को मैसेज कर पैसे की मांग की। इसके पूर्व हैकर ने धनवार थाना क्षेत्र के अरगाली निवासी अमित नारायण देव से भी मैसेज कर पैसे मांग की। हालांकि इसकी सूचना बीडीओ कर्मकार को दी गई जिसके बाद साइबर थाना में सनहा देकर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है।
बीडीओ श्री कर्मकार ने बताया कि मेरा फेसबुक का फर्जी एकाउंट बनाकर पैसे की मांग की गई। पत्रकार के द्वारा मुझे इसकी जब जानकारी मुझे मिली तो साइबर थाना में एक सनहा दर्ज करा दिया हूँ। सोशल मीडिया से जुड़े लोग सावधान ,सतर्क व जागरूक रहकर दूसरों को भी सतर्क करें ताकि कोई भी व्यक्ति साइबर शातिरों के चंगुल में न फंस सके।