
गिरिडीह : शहर के बड़ा चौक स्थित वृंदावन अपार्टमेंट में रविवार को छत से गिरकर प्रसिद्ध व्यवसाई पवन अग्रवाल की मौत हो गई। बताया जाता है 1 साल पहले ही वो वृंदावन अपार्टमेंट में शिफ्ट हुए थे। पूर्व में वे कोयला व्यवसाई के रूप में मशहूर थे।

विज्ञापन
घटना को लेकर बताया जाता है कि 64 वर्षीय पवन अग्रवाल अपार्टमेंट के टैरेस पर चाय पीने के लिए गए थे। इसी दौरान वह नीचे गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उनकी तीन बेटियां हैं जिसमें से 2 की शादी हो चुकी है। वे बहुत ही मृदभाषी और मिलनसार व्यक्ति थे। उनके मौत से व्यवसाई वर्ग समेत अन्य में शोक की लहर है।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

