चुनाव ड्यूटी में गढ़वा जा रहे थे सभी
गिरिडीह : जिले के बगोदर थाना इलाके के जीटी रोड घाघरा कॉलेज के करीब मंगलवार को IRB जवानों को लेकर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में एक जवान की मौत हो गयी. मृतक जवान विकास कुमार थे और वे लोहरदग्गा के रहने वाले थे. घटना में 39 जवान भी घायल हैं. घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार 40 आईआरबी जवानों को शिखरजी बस से चुनाव ड्यूटी में योगदान देने के लिए गिरिडीह से गढ़वा भेजा जा रहा था. इसी दौरान बगोदर में वाहन से चकमा खाकर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गयी. घटना के बाद फ़ौरन रेस्क्यू कर सभी घायलों को बगोदर ट्रामा सेंटर लाया गया.
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनजंय कुमार राम भी ट्रामा सेंटर पहुंचे और घायलों की स्थिती जाना. इस बाबत बगोदर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में एक जवान की मौत हो गयी है. जबकि 39 जवान घायल हुए हैं. जिसमें 3 जवानों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें धनबाद रेफर किया गया है.