सरिया : प्रखंड के मंदरामो पश्चिम काला पत्थर स्थिर बिरहोर टंडा में नदी में डूबकर एक बिरहोर की मौत हो गई। मृतक 40 वर्षीय बालेश्वर बिरहोर था।
अबतक नहीं पहुंचें प्रशासनिक अधिकारी
इधर मौत के कई घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन के अधिकारी बिरहोर टंडा नहीं पहुंचे थे। जिससे समाज के लोगों में आक्रोश है।
पूर्व में भी डूबकर 4 बिरहोर गंवा चुके हैं जान
घटना को लेकर मृतक की मां कमली बिरहोर ने बताया कि इससे पूर्व उसके पति इतवारी बिरहोर, एक महिला की नदी में डूबने से और दो युवकों के कुएं में डूबने से मौत हो चुकी है। सभी घटनाओं के बाद प्रशासनिक अधिकारी टंडा पहुंचे थे और शव के पोस्टमॉर्टम के बाद मुआवजा देने की बात कही थी, लेकिन अबतक कोई सहायता नहीं मिली।
नदी पर किया जाए पुल का निर्माण
इधर जानकारी होने पर स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से बात की। मौके पर प्रतिनिधियों ने बताया कि बिरहोर परिवार को मुआवजा दिया जाना चाहिए। बताया कि नदी पर पुल नहीं होने के कारण ऐसी घटनाएं होती रहती है। ऐसे में अविलंब पहल करते हुए नदी पर पुल का निर्माण किया जाना चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो।