
सरिया : थाना क्षेत्र के विवेकानंद मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में सोमवार की सुबह एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। मृतिका फ़ाकिरापहाड़ी गांव निवासी मुकेश पंडित की 6 वर्षीय पुत्री पायल कुमारी थी।
बताया जाता है कि एक ही बाइक पर सवार होकर 5 लोग बगोदर स्थित बरहमसिया झरना स्नान करने जा रहे थे। इसी बीच बाइक के अनियंत्रित होने से सभी बीच सड़क पर गिर गए। इसी बीच राजधनवार की ओर जा रहे ट्रैक्टर का पिछला चक्का से बच्ची का सिर कुचल गया। जिससे मौके पर बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद बच्ची को घायल समझकर परिजन ग्रामीणों की मदद से सरिया स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां ताला बंद देख फिर एक स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया।

विज्ञापन
इधर घटना के बाद झामुमो, आजसू, भाजपा, माले के नेता व सामाजिक कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बीच सड़क पर रख घटना को लेकर विरोध प्रकट करते हुए मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर शव व वाहन को थाने ले गई। इसके बाद कागजी प्रक्रिया कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजे जाने की तैयारी की जा रही थी।