तिसरी : थाना इलाके के तिसरी- मंडरो मुख्य मार्ग के खिजुरी क्रेशर मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह हुए सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के बाद तत्काल आसपास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस और 108 एंबुलेंस सेवा में सूचना दी। जिसके बाद एंबुलेंस व पुलिस दोनों मौके पर पहुंची और आमजनों की मदद से सभी को तिसरी स्वास्थ्य केंद्र लाया। इस दौरान डॉ. महेश्वरम और डॉ. जैनेंद्र ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया और फिर सभी को उच्च अस्पताल रेफर कर दिया।
ये हुए घायल
घायलों में 60 वर्षीय सरस्वती देवी, 50 वर्षीय शिला देवी, फ़ुलमंती देवी, बुधन यादव, कार चला रहे दिलीप यादव और उनका 12 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार है।
कैसे हुई घटना
बताया गया कि तिसरी के सिंघो पंचायत के धोवापाट गांव के दिलीप यादव अपने परिवार के साथ निर्जला एकादशी व्रत के अवसर पर झारखंडधाम गए हुए थे। पूजा करके लौटने के दौरान वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकराया। हालांकि गनीमत रही कि कार का एयर बैग समय पर खुल गया वरना बड़ी घटना हो सकती थी।