देवरी : चतरो – चकाई मुख्य मार्ग स्थित जम्हरा मोड़ के पास गुरुवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दो ट्रक के बीच आमने सामने की जोरदार टक्कर हुई और फिर दोनों ट्रक में भीषण आग लग गई। घटना के बाद फौरन चकाई पुलिस की टीम मौके पर पहुंची दमकल की 4 वाहनों को बुलाकर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दोनों ट्रक जलकर खाक हो गए। घटना में एक चालक की मौत हो गई। जबकि एक चालक और 2 खलासी घायल हो गए। मृतक चालक की पहचान बिहार राज्य के खगड़िया स्थित नयागांव निवासी डब्लू सिंह के रूप में की गई है। जबकि घायलों में मृतक चालक डब्लू सिंह का पुत्र सोनू कुमार है। वहीं दूसरे ट्रक के चालक और खलासी के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।
दोनों ट्रक में आग बुझाने के बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा जेसीबी से मलबा हटाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 5 बजे यह घटना हुई। एक ट्रक में साबुन तो दूसरे ट्रक में मक्का लोड था। घटना के बाद घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। वहीं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।