गिरिडीह : जिले के राजधनवार स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा को सोमवार सुबह से सील कर दिया गया है। खोरीमहुआ अनुमंडल दंडाधिकारी के द्वारा एक आदेश पत्र जारी कर बताया गया कि बैंक ऑफ इंडिया राजधनवार शाखा के शाखा प्रबंधक के द्वारा सूचना दी गई है कि शाखा में कार्यरत एक लिपिक की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी है तथा एक और कर्मी संक्रमित है जिनका इलाज रांची के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं अन्य कर्मियों की रिपोर्ट आनी बाकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सप्ताह दिन पूर्व में ही लिपिक की मौत हो गई थी। जिसके बाद आए रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
आदेश पत्र में बताया गया है कि संक्रमण की रोकथाम हेतु बैंक को कंटेंटमेंट जॉन और धनवार बाजार, मायाराम टोला, बुधवाडीह, पांडेयडीह, रोपामहुआ, पचरुखी एवं बरजो को बफर जॉन के रूप में चिन्हित किया गया। वहीं संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए एहतियातन बैंक ऑफ इंडिया राजधनवार शाखा को अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है।
वायरस के रोकथाम हेतु सरकार द्वारा निर्गत एस ओ पी के आलोक में स्थिति सामान्य होने पर अग्रणी बैंक प्रबंधक गिरिडीह के अनुशंसा पर पुनः बैंक खोलने की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं कंटेंटमेंट जॉन के रूप में चिन्हित बैंक परिसर में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दिया गया है। गुरुवार मध्य रात्रि तक यहां कर्फ्यू घोषित किया गया है।