वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा
गिरिडीह : मवेशी तस्करी को लेकर इन दिनों धंधेबाज नया नया तरीका अपना रहे हैं। वहीं पुलिस भी सतर्कता के साथ तस्करी को रोकने में लगी हुई है। ताजा मामला सामने आया है हिरोडीह थाना क्षेत्र से यहां पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक ट्रक को पकड़ा है। जिसमें मवेशी लादकर तस्करी किया जा रहा था।
इस बाबत थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान एक 10 चक्का ट्रक को पकड़ा गया है। ट्रक में 28 मवेशी थे। जिसे तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि मवेशी के ऊपर कुट्टी और फिर उसके उपर प्याज का बोरा रखा गया था ताकि आसानी से पता न चल सके। बताया कि इस दौरान खलासी को पकड़ लिया गया है जबकि ड्राइवर मौके से भाग निकला।
इसे भी पढ़ें : बैंक ऑफ इंडिया राजधनवार शाखा के लिपिक का कोरोना संक्रमण से मौत, बैंक सील