
बेंगाबाद : प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव को लेकर आए पत्नी के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए ताराटांड़ थाना क्षेत्र के फुफन्दी पंचायत निवासी सुरेंद्र दास ने बेंगाबाद प्रखंड चिकित्सा प्रभारी को आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
आवेदन में सुरेंद्र दास ने आरोप लगाया है कि मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे वो अपनी गर्भवती पत्नी दिव्या कुमारी को स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद ANM रीना कुमारी ने उनसे 100 रुपये की मांग की और फिर स्लाइन शुरू किया। इसके बाद आस्वस्त किया कि तीन घंटे में नॉर्मल डिलीवरी हो जाएगी। इसके बाद समय बिता और 2 बजे ANM बेली की ड्यूटी शुरू हो गई। इसके बाद इसने भी 100 रुपये की मांग की। काफी मिन्नत के बाद वो 50 रुपया में मानी और फिर नॉर्मल डिलीवरी का भरोसा दिलाया और 1 हजार रुपया व्यवस्था किये जाने की बात कही।
इसके बाद एक सुई लगाई रात करीब 8 बजे रेफर करने को कहा, मगर वो नहीं मानी समय बीतता गया और रात 1 बजे पत्नी की स्थिति बिगड़ गई। जिसके बाद उसे केंद्र से बाहर कर दिया और फिर बिना रेफर कागज दिए गिरिडीह ले जाने को कह दिया। पत्नी की स्थिति बिगड़ती देख वो गिरिडीह लेकर आए और सदर अस्पताल समेत अन्य अस्पताल के चक्कर लगाया मगर रेफर कागज नहीं होने के कारण सभी मरीज को भर्ती लेने से इंकार करते रहे।

विज्ञापन
फिर चिकित्सक डॉ रुबेन हेम्ब्रम के पास हाथ पैर जोड़ा तो वे भर्ती को तैयार हुए। जांच कर उन्होंने बताया कि बच्चे की मौत हो चुकी है। इसके बाद पत्नी को बचाने को लेकर ऑपेरशन कर मृत बच्चे को निकाल दिया। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
सुरेंद्र दास का कहना है कि ANM की लापरवाही से पेट में ही बच्चे की मौत हुई और उनकी पत्नी की स्थिति नाजुक बनी हुई है। उन्होंने जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
जांच कर करेंगे कार्रवाई
इधर इस मसले पर प्रखंड चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिली है। ANM से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा एवं जांच कर कार्रवाई की जाएगी।