
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना अंतर्गत मटरुखा गांव में शुक्रवार की सुबह आसमानी कहर बरपा। इस दौरान खेत की ओर जा रहे 65 वर्षीय भरत मंडल की वज्रपात की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुए इस हादसे से गांव में गमगीन माहौल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 6 बजे भरत मंडल रोज़ की तरह अपने खेत की ओर निकले थे। तभी मौसम ने अचानक करवट ली, काले बादल छा गए और तेज गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। खेत के नजदीक पहुंचे ही थे कि अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गए।

विज्ञापन
घटना की जानकारी मिलते ही उनके परिजन और ग्रामीण खेत की ओर भागे और भरत मंडल का शव वहां पड़ा मिला।
घटना की सूचना पाकर मुफ्फसिल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से मुआवजा और आर्थिक सहायता की मांग की है। जनप्रतिनिधियों ने भी सरकार से पीड़ित परिवार को मदद देने की अपील की है।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

