गिरिडीह : वायुसेना कर्मी विनय कुमार सिंह अपने भाइयों पर ज़मीन से बेदखल करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और आवेदन देकर समाधान की मांग की है। मामला बिरनी थाना क्षेत्र के गादी भरकट्टा स्थित बैदापहरी का है।
विनय कुमार सिंह का आरोप है कि उनकी खरीदी गई जमीन जिसका खाता नम्बर 04 तथा प्लॉट नम्बर 28 रकवा 5 डिसिमिल एवं खाता नम्बर 4 प्लॉट नम्बर 28 में ही 5 डिसिमिल ज़मीन जो उनके दादा स्व. भगीरथ प्रसाद सिंह के नाम है। जिससे उनके दो भाई रविंद्र कुमार सिंह और बीरेंद्र कुमार सिंह उन्हें बेदखल करना चहते हैं।
बताया कि फिलहाल वो सपरिवार केरल के त्रिवेंद्रम में रहते हैं। छुट्टी में वो परिवार के साथ यहां पहुंचे तो उन्हें घर घुसने नहीं दिया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। बताया कि इस षड्यंत्र में पिता नकुलदेव सिंह भी भाइयों के साथ शामिल है। शिकायत के बाद आएसडीओ के द्वारा ज़मीन पर 144 लागू कर दिया गया है। मगर इसके बाद भी आदेश उल्लंघन घर भाई घर निर्माण करवा रहा है।
कहा कि हम देश की सेवा करने वाले लोग अपने घरवालों सुरक्षित नहीं है। आपबीती सुनाते हुए उन्होंने उपायुक्त से मामले की उचित जांच करवाकर समाधान की मांग की है। कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा तो वे यहीं परिवार के साथ आमरण अनशन करेंगे।