गिरिडीह : भाइयों द्वारा चले आ रहे ज़मीन विवाद में न्याय की मांग को लेकर समाहरणालय परिसर में पत्नी के साथ धरने पर बैठे वायुसेना कर्मी विनय कुमार सिंह का अनशन गुरुवार की शाम समाप्त हो गया। प्रशासन के द्वारा बिरनी के बैदापहरी स्थित विवादित उक्त जमीन पर किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए वहां इस्तिहार चिपका दिया गया है।
इस बाबत वायुसेना कर्मी विनय सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी सरिया बगोदर द्वारा कार्रवाई की गई है। जिससे वे संतुष्ट हैं। उन्होंने अनशन में साथ देने को लेकर भूतपूर्व सैनिक संगठन सदस्यों और मीडिया कर्मियों को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। इधर, मौके पर उपस्थित भूतपूर्व सैनिक संगठन के नवीनकांत सिंह ने कहा कि सैनिकों के साथ किसी भी समस्या में संगठन सहयोग में आगे रहेगी।