Samridh Samachar
News portal with truth
- Sponsored -

- Sponsored -

लंगूर की मौत होने पर लोगों ने गाजे बाजे के साथ निकाली शव यात्रा

265
Below feature image Mobile 320X100

गिरिडीह : लोग एकत्रित हुए। अर्थी सजाई गई। गाजे-बाजे का इंतजाम किया गया और फिर शवयात्रा निकल पड़ी। जिसे देखो वो अर्थी को कंधा देने को बेताब। यह किसी इंसान की नहीं बल्कि एक लंगूर की शवयात्रा थी, जो कि नगर निगम क्षेत्र के सिहोडीह वार्ड नम्बर 11 में निकाली गई।

विज्ञापन

विज्ञापन

इसके बाद शिव पार्वती मंदिर परिसर के पास शव को विधि विधान के साथ समाधि दी गई। बताया गया कि लंगूर काफी दिनों से सिहोडीह क्षेत्र में रह रहा था। तबीयत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई। इस दौरान लोग जय श्री राम का नारा लगाते हुए लोगों को अंतिम दर्शन कराया। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ बजरंगबली का जयकारा लगाते हुए मंदिर परिसर में मिट्टी दिया।

इस मौके पर स्थानीय पार्षद अशोक राम, समाजिक कार्यकर्ता पंचम स्वर्णकार, प्रमोद स्वर्णकार, जीतू चौधरी, पवन कुमार, भोलू, चंदन, धीरज, संजय, महेश स्वर्णकार, गणेश पांडेय, प्रदीप वर्णवाल, विष्णु आदि मौजूद थे।

--------------------- विज्ञापन --------------------- --------------------- विज्ञापन ---------------------

href="https://chat.whatsapp.com/IsDYM9bOenP372RPFWoEBv">

ADVERTISMENT

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Before Author Box 300X250