गिरिडीह : अवैध बालू उठाव के खिलाफ प्रशासन ने अभियान चलाकर कार्रवाई की शुरुआत कर दी है। शनिवार को उपायुक्त के निर्देश पर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित, डीएमओ सतीश नायक, एसडीपीओ अनिल सिंह ने सदलबल के साथ विभिन्न बालू घाटों में छापा मारा। प्रशासनिक टीम ने अरगाघाट, गरहाटांड़, झरियागादी, मंगरोडीह समेत अन्य नदी घाटों में छापेमारी की।
छापेमारी में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गरहाटांड़ रेलवे पुल के पास से अवैध रूप से बालू उठाव कर रहे 5 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया।
एसडीपीओ अनिल सिंह ने कहा कि अवैध रूप से बालू उठाव से सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। सूचना पर कार्रवाई कर ट्रैक्टर जब्त किया गया है। हालांकि पुलिस को देख मौके से सभी फरार हो गए। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि सोमवार को भी पुलिस ने छापेमारी कर 9 ट्रैक्टर को जब्त किया था। इसके बावजूद भी धंधेबाज फिर से बालू उठाव में लगे हुए थे।