गिरिडीह : लूट-पाट व डकैती की घटना को अंजाम दिए जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया है। गुरुवार को एसपी अमित रेणु ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते 17 जुलाई को छोटकी खरगडीहा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक जयप्रकाश वर्मा से लूटपाट के मामले में गठित छापेमारी दल ने जमुआ थाना के लताकी से रंधीर कुमार को गिरफ्तार किया। इसके बाद पूछताछ में उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए गांव के ही जनार्दन उर्फ चंद्रदेव हाजरा समेत अन्य का नाम बताया। वहीं घटना में 1 लाख 80 हजार लुटे जाने की बात स्वीकार की।
एसपी श्री रेणु ने बताया कि गिरफ्तार रणधीर के निशानदेही पर पुलिस ने जनार्दन उर्फ चंद्रदेव को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की एवं उसके निशानदेही पर घटना में लूटा गया रेडमी का मोबाइल बरामद किया गया। इसके साथ ही जनार्दन ने धनतेरस के दिन मुकेश सिंह उर्फ बच्चू सिंह के घर पर डकैती की बात भी स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र संचालक व मुकेश सिंह के घर हुई डकैती में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।
छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुफ्फसिल कैम्प बेंगाबाद पुलिस निरीक्षक गुलाब सिंह, बेंगाबाद थाना प्रभारी दीप कुमार,सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह,धंजीव कुमार सिंह, कृष्णचंद्र सिंह, राजेश कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।