
डुमरी : निमियाघाट थाना क्षेत्र के टेंगराखुर्द में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सवारी से भरा एक ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। हादसे में ऑटो में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी घायलों को ऑटो से बाहर निकाला। इनमें एक बच्ची और चार महिलाएं शामिल हैं। सभी को डुमरी रेफरल अस्पताल भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया।

विज्ञापन
घायलों में तिलैयाटांड़ निवासी अनु कुमारी (5 वर्ष), शोभा कुमारी (17 वर्ष), यशोदा देवी (36 वर्ष) और टेंगराखुर्द की गीता देवी (50 वर्ष) शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि सभी लोग भरखर काली पूजा करने के लिए डुमरी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान टेंगराखुर्द मोड़ के पास ऑटो चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और टेंपो खाई में जा गिरा। घटना की जानकारी मिलते ही निमियाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।