ज़मीन विवाद को लेकर हुई थी जमकर मारपीट
डुमरी(गिरिडीह) : डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो दक्षिणी पंचायत स्थित छप्पर टांड़ में बीते 13 जून को दो पक्षों में हुए खूनी झड़प मामले में घायल एक शख्स की मौत रविवार की रात इलाज के दौरान रिम्स में हो गई. मृतक मोहन महतो था. जिसके सिर पर गंभीर चोंट आई थी. गौरतलब है कि पुराने ज़मीन की विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी. जिसमें दर्जनभर से अधिक की संख्या में लोग घायल हुए थे.
इसे भी पढ़े : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, मानसिक रूप से था बीमार
घटना में गंभीर रूप से घायल मोहन महतो तथा सुरेश महतो को चिकित्सक ने धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया था. वहीं स्थिति बिगड़ने पर मोहन महतो को रिम्स रेफर किया गया था. इधर मोहन महतो के मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस गांव में कैंप की हुई है.
इसे भी पढ़े : 13 पॉजिटिव मरीजों ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होकर लौटे घर
सोमवार को एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं जानकारी मिली कि शाम में दो अन्य आरोपियों को प्रशिक्षु दरोगा प्रेम सिंह ने धनबाद के पीएमसीएच से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में नरेश महतो, संजय कुमार, विशुन महतो, नीलकंठ महतो, राजू महतो, महादेव महतो, धनेश्वर महतो समेत अन्य दो शामिल हैं.
Read : अपराध : पारा शिक्षक ने की थी कैलीपहाड़ी जंगल में महिला की हत्या