
गिरिडीह : जिले में हाथियों का कहर जारी है. रविवार को मुफ्फसिल थाना इलाके के मटरुखा में हाथियों के झुंड ने एक अधेड़ को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक कलुआटांड मटरुखा का रहने वाला 42 वर्षीय बासुदेव राय था.

विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय बासुदेव जंगल की ओर गया था. इसी बीच हाथियों का झुंड उसके पास आगया. जबतक वह कुछ सोच पाता तबतक हाथी ने उसे उठाकर ज़मीन पर पटक दिया. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी हाल में उसे गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. गौरतलब है कि बीते चार-पांच दिनों से हाथी पीरटांड और सदर प्रखंड के इलाके में विचरण कर रहे हैं. झुंड ने सदर प्रखंड के चरकपथला गांव में शुक्रवार की देर रात चार घर को ध्वस्त कर दिया था.


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

