गिरिडीह : जिले के गावां प्रखंड में एक ही दिन में रिकार्ड 54 कोरोना संक्रमन के मामले सामने आए हैं. एक साथ इतने मामलों के सामने आने के बाद लोगों में भय व्याप्त है. संक्रमित मरीज प्रखण्ड क्षेत्र के गावां, मालडा, गदर, बिरने, नगवां के हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 20 व 25 जुलाई को जांच के लिए सभी का सैम्पल लिया गया था. जिसके बाद गुरुवार की देर शाम आई रिपोर्ट में एक साथ 54 मरीजों की पुष्टि हुई है. संक्रमित मरीजों में बरमसिया पिकेट के 4 जवान, मालडा स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा का 1 सुरक्षाकर्मी, गावां अस्पताल के 4 कर्मी व ब्लाक में कार्यरत 6 कर्मी भी शामिल है.
संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद शुक्रवार को खोरीमहुआ अनुमण्डल के एसडीएम धीरेन्द्र कुमार सिंह एवं धनवार बीडीओ राम गोपाल पांडेय मालडा पहुंच स्थिति का जायजा लिया. सभी संक्रमित मरीजों को एम्बुलेंस के जरिये आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है. वहीं जिस इलाके के मरीज हैं वहां कंटेनमेंट जोन घोषित कर उसे सील कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : लॉकडाउन के अनुपालन को लेकर उपायुक्त के नेतृत्व में किया गया फ्लैग मार्च