कोडरमा और घोड़थंबा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
धनवार : लूट की योजना बनाते घोड़थंबा पुलिस ने बुधवार को डोरंडा के धनीअहार से तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में बबलू राय घोड़थंबा स्थित धनीअहार, जबकि वीरेंद्र कुमार साव कोडरमा के नवलशाही थाना क्षेत्र लालूडीह तथा धीरज कुमार नवलशाही के देवीपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने तीनों अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। यह जानकारी खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने प्रेसवार्ता कर दी।
उन्होंने बताया कि यह सफलता कोडरमा पुलिस से मिली गुप्त सूचना के आधार पर घोड़थम्बा पुलिस ने की है। बताया कि इन अपराधियों
में बबलू कुमार राय का आपराधिक इतिहास भी रहा है। वह चोरी के एक मामले में बिहार के नवादा जेल में भी रह चुका है।
एसडीपीओ ने बताया कि तीनों आरोपित घोड़थम्बा – कोडरमा मुख्य पथ पर छिनतई करने की प्लानिंग बना रहे थे। जिसकी सूचना मरकच्चो थाना प्रभारी को किसी ने दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी सुमित कुमार साव घोड़थम्बा पहुंचे तथा घोड़थम्बा थाना प्रभारी ओम प्रकाश के सहयोग से धनिअहार में लूट की योजना बनाते तीनों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।