गिरिडीह : गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में चांदी के टुकड़ें को बरामद किया है. इस बाबत शनिवार को एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि स्विफ्ट डिजायर गाड़ी गिरिडीह से टुंडी रोड में जाएगी. उसमें तस्करों द्वारा चांदी लोड कर बाहर ले जाने की योजना है.
सूचना के आधार पर मुफ्फसिल थाना पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान गिरिडीह से आने के दौरान वाहन को रोका गया. वाहन में 2 लोग सवार थे. गाड़ी की जब तलाशी ली गई तो पीछे वाली सीट पर चांदी के विभिन्न आकार का 73 की संख्या में 75 किलो चांदी का टुकड़ा बरामद किया गया. मौके पर वाहन में सवार अरविंद पांडेय के पॉकेट से एक चांदी का बड़ा टुकड़ा एवं चांदी का छोटा छोटा टुकड़ा बरामद किया गया.
एसडीपीओ ने बताया कि जब्त चांदी की अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रूपये है. वहीं इस मामले में वाहन सवार गोविन्द सोनी और अरविन्द पांडेय को हिरासत में लेकर उनके चांदी के कागजात की मांग की गई. कागज नहीं दिखाए जाने पर कागजात प्रस्तुत करने का समय भी दिया गया. लेकिन दोनों के द्वारा कागजात नहीं प्रस्तुत किया गया.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चांदी का टुकड़ा गिरिडीह के ब्रहमदेव प्रसाद और मधुकर ज्वेलर्स के राजेश गुप्ता से ली है. राजेश गुप्ता से 67 पीस टुकड़ें लेने की बात आरोपियों ने स्वीकार की. वहीं ब्रहमदेव प्रसाद से 6 पीस चांदी का टुकड़ा लेने की बात कही. इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए ब्रह्मदेव प्रसाद को गिरफ्तार किया. इसके बाद ब्रहमदेव ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की.
वहीं राजेश कुमार गुप्ता को पुलिस जब ढूंढने गई तो वह मौके से फरार हो गया. एसडीपीओ ने कहा कि इस मामले को लेकर मुफ्फसिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए पुलिस के द्वारा आयकर विभाग और जीएसटी डिपार्टमेंट के पदाधिकारियों को सूचना दे दी गई है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों को न्याययिक हिरासत में भेजा जा रहा है. वहीं फरार राजेश गुप्ता की गिरफ़्तारी में पुलिस जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में जो भी संदिग्ध हैं. उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. कहा कि मामले में जो भी दोषी होंगे उन्हं बख्सा नहीं जायेगा.