गिरिडीह : Kotak Mahindra, Paytm आदि का लिंक भेज कर लोगों की गाढ़ी कमाई साफ करने वाले तीन साइबर शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इनके पास से कई अहम जानकारियां पुलिस को मिली है जिसके जरिये बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है। रविवार को साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एसपी अमित रेणु को मिले गुप्त सूचना पर मेरे द्वारा एक टीम गठित कर डुमरी थाना क्षेत्र के जितकुंडी में छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में अनिल कुमार मंडल, जागेश्वर मंडल, अशोक मंडल शामिल है। डीएसपी श्री समदर्शी ने बताया कि इनके विरुद्ध कांड संख्या 22/ 20 दर्ज कर सभी को जेल भेजा जा रहा है।
इन सामानों की हुई बरामदगी
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 5 मोबाइल, 22 नया सील बंद मोबाइल, 6 सिम कार्ड, 19 एटीएम, 23 चेक/ पासबुक, 4 आधार / वोटर कार्ड, 4 पैन कार्ड, 2 चारपहिया वाहन, 1 पॉश मशीन व 1 लाख 18 हजार नगद बरामद किया गया है।
अन्य सहयोगियों की भी मिली है जानकारी
डीएसपी ने बताया कि ये कोटक महिंद्रा, पेटीएम आदि का लिंक एवं मैसेज भेज कर लोगों से ठगी करते हैं। बताया कि बल्क मैसेज भेजकर ठगी करने वाले कई कंपनियों तथा उनके कर्मचारियों के विरुद्ध पुख्ता प्रमाण मिले हैं। उन्होंने बताया कि बल्क मैसेज भेजने वाले कम्पनियों के कर्मचारियों द्वारा 5 हजार 50 हजार ग्राहकों का मोबाइल नम्बरों का डाटा अपराधियों को भेजा जाता है। गिरफ्तार अभियुक्तों के अन्य कई सहयोगियों के बारे में भी प्रमाण मिला है जिसकी जांच की जा रही है।
छापेमारी दल में ये थे शामिल
छापेमारी दल में परि० पु०अ०नि ध्रुव कुमार, स०अ०नि बासुदेव दास, राहुल कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।