बेंगाबाद : थाना क्षेत्र के बदवारा के समीप नदी किनारे सुनसान स्थान पर बेहोशी की हालत में दो महिलाओं को देखें जाने के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. वहीं मामले को लेकर जानकारी दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भिजवाया.
मिली जानकारी के मुताबिक सरिया एवं गावां थाना क्षेत्र की दो महिलाएं इलाज के सिलसिले में देवघर एम्स गई हुई थी. शाम में मौसम की बिगड़ें मिजाज से उन्हें घर जानें के लिए कोई वाहन नहीं मिला. इसके बाद महिलाएं कुछ दूर एक ऑटो से आई और फिर एक बोलेरो में लिफ्ट मांगा.
चर्चा है कि इस दौरान लिफ्ट के बहाने महिलाओं से रेप किया गया और फिर दोनों को सुनसान जगह पर लाकर छोड़ दिया गया. हालांकि पुलिस के द्वारा अभी तक इस मामले को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.