गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उदनाबाद पंचायत के कोयमारा उसरी नदी में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां नदी में नहाने गए दो भाईयों की डूबने से मौत हो गयी.
मृतक गोपाल राम का 14 वर्षीय पुत्र गौरव गुप्ता और मुरली राम का 10 वर्षीय पुत्र मयंक था. घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. काफी संख्या में लोगों की भीड़ नदी के पास जमा हो गयी. वहीं स्थानीय तैराकों द्वारा नदी में डूबे बच्चों को निकालने की कवायद शुरू हो गयी. इस दौरान काफी मशक्कत कर दोनों को नदी से निकाला जा सका और फिर आनन-फानन में दोनों को अस्पताल लाया गया. हालांकि दोनों की मौत हो चुकी थी.
हृदयविदारक घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं गांव में मातम का माहौल है.