डुमरी : थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार की अहले सुबह एक कार से एक क्विंटल गांजा बरामद किया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने चालक व एक अन्य को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि एसपी अमित रेणु को मिली गुप्त सूचना पर डुमरी के जामताड़ा चेकनाका पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में निशान कंपनी के टेरानो वाहन की डिक्की से 3 बोरे में लोड 103 किलो गांजा बरामद किया गया। वहीं इस मामले में चालक सेराज आलम और सहयोगी इस्तिखार आलम को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।