गिरिडीह : जिले के डुमरी थाना क्षेत्र स्थित नक्सल प्रभावित क्षेत्र के राजाभिट्ठा और जिलिमटांड़ में संचालित अवैध नकली शराब कारोबार का पुलिस ने भांडाफोड़ किया है। कार्रवाई में पुलिस ने भारी मात्रा में नकली अवैध शराब एवं उसे बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री को जब्त किया है। गुरुवार को एसपी अमित रेणु ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर डीएसपी 2 संतोष मिश्रा की अगुवाई में पुलिस टीम ने कार्रवाई कर 2 धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार धंधेबाजों में कोरबाटांड़ निवासी राजेश बास्की और कारीबाद का छोटन हांसदा शामिल है।
एसपी ने बताया कि चुनाव को देखते हुए नकली शराब के खेप को अलग-अलग स्थानों में खपाने का काम किया जा रहा था। कार्रवाई में अलग अलग ब्रांड के 72 पेटी अंग्रेजी नकली शराब, 25 लीटर महुआ शराब , शराब को तैयार करने के लिए रैपर, खाली बोतल, काग, काग सील करने की मशीन, बाइक समेत अन्य सामान जब्त किए गए हैं।
छापेमारी में ये थे शामिल
छापेमारी दल डीएसपी 2 संतोष मिश्रा के अलावे डुमरी थाना प्रभारी बिंदेश्वरी दास, पीरटांड़ थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय, परि पु अ नि सरोज सिंह चौधरी, पवन कुमार आदि शामिल थे।