देवरी : गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी में एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना थाना क्षेत्र के नाढा गांव का है। मृतक युवक की पहचान मोती यादव के 30 वर्षीय पुत्र तिलकरधारी यादव के रूप में की गई है।
पिता के बयान से संशय
वहीं इस मामले में पिता के बयान से संशय की स्थिती है। मृतक युवक के पिता का कहना है कि उनका पुत्र सुसराल में रहकर कोई काम करता था। क्या करता था कहां शराब पीता था इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। सुबह सोकर उठे तो घर के सामने स्थित कटहल पेड़ से उसका शव लटका था। इसके बाद जब वे जानाकारी देने घर के अंदर गए इतने देर में शव पास के जंगल पहुंच गया और पत्ता से ढका हुआ मिला।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर भेलवघाटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस घटना की जानकारी जुटा रही है। घटना को लेकर भेलवाघाटी थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के पहलुओं की जांच की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।