पिकअप वैन लूट मामले का उद्द्भेदन, 4 अपराधी गिरफ्तार
पिकअप वैन लूट मामले का उद्द्भेदन, 4 अपराधी गिरफ्तारपिकअप वैन लूट मामले का उद्द्भेदन, 4 अपराधी गिरफ्तार #crime #bagodar #giridih
Gepostet von Samridh Samachar am Donnerstag, 30. April 2020
एसपी सुरेन्द्र झा ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
बगोदर (गिरिडीह) : पूर्व में सक्रिय न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा (एनसीपीएम) कथित उग्रवादी संगठन का मास्टर माइंड रहा उमेश गिरि समेत चार अपराधियों को बगोदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार झा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 29 अप्रैल की सुबह अज्ञात पांच अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर मुडरो-घूटिया पेसरा मार्ग पर सड़क को बाधित कर पिकअप वैन लूट मामले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि चालक के द्वारा बगोदर पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के जवान तत्परता दिखाते हुए मुडरो-अड़वारा की ओर पिकअप वैन लेकर भाग रहे गाड़ी को पीछा कर एक अपराधी को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर पिकअप वैन को जब्त किया था। वहीं पकड़े गए अपराधी की निशानदेही पर इस घटना में शामिल अन्य तीन अपराधियों गिरफ्तार कर लिया गया है ।
पिकअप वैन लूट मामले का उद्द्भेदन, 4 अपराधी गिरफ्तार
पिकअप वैन लूट मामले का उद्द्भेदन, 4 अपराधी गिरफ्तार #crime #bagodar #giridih
Gepostet von Samridh Samachar am Donnerstag, 30. April 2020
जेल से छूटने के बाद दोबारा हो गया था सक्रिय
एसपी श्री झा ने बताया कि विगत दो साल पूर्व बगोदर इलाके में न्यू शसस्त्र पीपुल्स मोर्चा (एनएसपीएम) सक्रिय था । जिसका मस्टर माईंड उमेश गिरि की पूर्व में गिरफ्तारी हुई थी । जेल से छूटने के बाद वो पुन : सक्रिय हो गया था । गिरफ्तार अपराधियों में हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना के चुकचुको का उमेश गिरि उर्फ उमेश पांडेय उर्फ उमेश दास, नौवाडीह का छोटु प्रसाद उर्फ छोटी महतो, बगोदर थाना के मुंडरो का अनिल कुमार महतो, चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र सरहता का मुकेश राणा है।
बताया कि पुलिस ने अपराधियों के पास से एक लोडेड 7.62 एमएम पिस्टल, एक लोडेड देशी कट्टा, एक खाली मैगजीन, एक मोबाइल, विभिन्न घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग में लाया जा रहा है चोरी की बाइक को जब्त किया है।