
गावां(गिरिडीह): जिले के गावां-तिसरी मुख्य पथ हड़हड़ा गांव के समीप रविवार की देर शाम एक ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि तिसरी थाना क्षेत्र के पलमरूआ निवासी 35 वर्षीय नन्हकू भुइयां, 55 वर्षीय बासो मुसहर, 22 वर्षीय सागर भुइयां, 55 वर्षीय कमल मुसहर और भगवती देवी गावां थाना क्षेत्र के पिहरा खेरडा में आयोजित शबरी जयंती से भाग लेकर ऑटो पर सवार होकर घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच गावां के हड़हड़ा के पास एक ट्रक ने ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

विज्ञापन
घटना में ऑटो पर सवार कमल मुसहर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना में ऑटो का अगला भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

