समृद्ध डेस्क : होली में अब कुछ ही दिन बचे हैं । यह एक ऐसा त्योहार है जिसे खुशियां, मस्ती, रोमांच, उत्साह के साथ मनाया जाता है। रंगों के इस पर्व में रंग खेलना जितना आसान होता है उससे कई ज्यादा टेंसन इसे छुड़ाने के रहता है। वहीं इससे त्वचा को भी नुकसान पहुंचता है। आप चाहें जितना ही बचने की कोशिश कर लें लेकिन इस त्योहार बुरा न मानों होली कहकर रोग रंग लगा ही देते हैं। हर्बल रंगों को छोड़ दें तो बाज़ार में ऐसे कई तरह के रंग हैं जिससे त्वचा को काफी नुकसान पहुंचता है। त्वचा रूखी हो जाती है। वहीं कई बार जलन भी होने लगता है। ऐसे में आप कुछ जरूरी उपाय जान लें जिससे आप रंगों के प्रभाव से बच सकते हैं।
चेहरे पर लगाए तेल
होली खेलने जाने से पहले बालों के साथ चेहरे और त्वचा पर तेल लगा लें। करीब एक घंटे पहले तेल लगाएं जिससे स्किन तेल सोख ले। इससे रंग में मौजूद हानिकारक केमिकल्स आपकी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचा पायेगा और रंग आसानी से छूट जाएंगे।
लिप बाम का करें प्रयोग
रंग त्वचा के साथ होठों को भी रूखा बना देता है। इसलिए रंग खेलने के पूर्व लिप्स पर लिप बाम लगाना चाहिए। इससे रंग आपके होंठों पर चिपकेगा नहीं।
सनस्क्रीन का करें प्रयोग
तेल के साथ साथ होली खेलने से पहले चेहरे पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं। ये रंगों के साथ आपकी स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाएगा।