शहर के स्टेशन रोड में खुला SRI PROFESSIONAL & SRI BOUTIQUE, मिलेंगी ये सुविधाएं
शहर के स्टेशन रोड में खुला SRI PROFESSIONAL & SRI BOUTIQUEगिरिडीह : शहर के स्टेशन रोड में शुक्रवार को SRI PROFESSIONAL & SRI BOUTIQUE का उद्घाटन विधिवत रूप से किया गया। दुकान का उद्घाटन अनुराग राय के हाथों फीता काटकर किया गया।
Gepostet von Samridh Smachar am Freitag, 28. Februar 2020
गिरिडीह : शहर के स्टेशन रोड में शुक्रवार को SRI PROFESSIONAL & SRI BOUTIQUE का उद्घाटन विधिवत रूप से किया गया। दुकान का उद्घाटन अनुराग राय के हाथों फीता काटकर किया गया। इस बाबत संचालक निशांत राय ने बताया गया कि यहां पर बुटीक में लहंगा, साड़ी, कुर्ती, प्लाजो,गाउन इत्यादि उपलब्ध है। वहीं श्री प्रोफ़ेशनल में लोरियल, वेला, जीके, सॉकॉफ, लोटस, सेसर्ल्स, ओ3प्लस, एरोमा मैजिक इत्यादि मौजूद है। इसके साथ ही स्मार्ट बॉन, क्रेट्रिन ट्रीटमेंट की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके साथ ही शुरुआत के 15 दिनों तक 30 % व एक साल के लिए सदस्यता लेने पर को 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
उद्घाटन अवसर पर अनुराग राय, कोमल राय, निशांत राय, विक्रांत यादव, शावन, विवेक ठाकुर, अरविंद, ब्रजो नंदी ,आत्मानंद कुमार आदि शामिल थे ।