अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गिरिडीह में अधिकारियों और कर्मियों ने किया सामूहिक योगाभ्यास, प्रतिदिन योग करने का दिलाया गया संकल्प

गिरिडीह : जिलेभर में भी 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर टाउन हॉल परिसर में जिला उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत विस्पुते, डीआरडीए निदेशक सहित जिले के कई वरीय अधिकारियों और कर्मियों ने सामूहिक योगाभ्यास किया।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला आयुष समिति द्वारा तैयार कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अनुसार की गई। मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण भी किया गया, जिसे मौजूद सभी लोगों ने देखा और सुना।
जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने इस अवसर पर कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मन और आत्मा को भी संतुलित करता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष योग दिवस की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य हमें इस ओर प्रेरित करती है कि हम योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

विज्ञापन
उन्होंने कहा कि नियमित योग से इम्युनिटी मजबूत होती है और मानसिक तनाव दूर होता है। उपायुक्त ने सभी से प्रतिदिन योग करने का संकल्प लेने की अपील की।
इधर, योग दिवस के मौके पर जिले के सभी कार्यालयों—जिला मुख्यालय, अनुमंडल, प्रखंड कार्यालयों समेत अन्य सरकारी संस्थानों में एक ही समय पर योगाभ्यास किया गया।
इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, उप नगर आयुक्त, डीएसपी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला खेल पदाधिकारी, रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन, आयुष विभाग के अधिकारी और पतंजलि से जुड़े सदस्य भी मौजूद थे।