
गावां : जिप सदस्य इमरान अंसारी ने रविवार को गावां प्रखंड के निमाडीह, कालापत्थर, कहुवाई, गड़गी, पिहरा एवं जगदीशपुर समेत कई गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी व समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने बलहारा-खेरड़ा पथ के घाघरा नदी पर बना डायवर्सन का भी जायजा लिया। इस दौरान जिप सदस्य के समक्ष के कई लोगों ने पानी, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, पीएम आवास से संबंधित समस्याओं को रखा और निराकरण की मांग की।

विज्ञापन
जिप सदस्य इमरान अंसारी ने कहा कि प्रखंड में बिजली, पानी, कार्ड और वृद्धा पेंशन की बहुत समस्या है। जिसको लेकर वे स्वयं संबंधित पदाधिकारियों से बात कर हल करवाने का प्रयास करेंगे। कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण कई सर्वांगीण विकास का काम ठप पड़ा हुआ है। एनओसी नहीं मिलने से भीखी घाटी सड़क निर्माण का कार्य भी अधूरा पड़ा हुआ है।