गिरिडीह : जिले में इनदिनों चोर उचक्कों ने आतंक मचा रखा है। ग्रामीण इलाकों के साथ अब चोर उचक्के शहरी क्षेत्र में लगातार चोरी छिनतई की घटना को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। मंगलवार की देर शाम भी ऐसा ही कुछ हुआ। हालांकि इस बार एक उचक्का धर लिया गया है और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से शहर में बाइक सवार उचक्के सरेआम राह चलते लोगों के मोबाइल झपट कर भाग जा रहे हैं। मंगलवार की देर शाम करीब 9 बजे एक उचक्का अरगाघाट निवासी रोनित राय का मोबाइल झपट कर भाग गया। इसके बाद फिर उसने नया पुल के समीप मोबाइल छीनने का प्रयास किया लेकिन इस बार बाइक उसकी असंतुलित हो गई और स्थानीय कुछ युवकों ने उसे दबोच लिया। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूचना पर गस्ती टीम मौके पर पहुंची और उसे पकड़कर थाने ले गई। बताया जाता है कि उसने 4 मोबाइल अपने पास रखा था। पकड़े गए युवक की पहचान शोएब कुरैशी के रूप में की गई है।