बाल बाल बची पत्नी और बच्चा
तिसरी : थाना क्षेत्र के जीनाडीह मोड़ में सोमवार को अवैध बालू लोड ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना में उसकी पत्नी और बच्चा बाल बाल बच गए। घायल युवक बदडीहा निवासी संदीप कुमार है।
मिली जानकारी के अनुसार संदीप पत्नी और बच्चे को लेकर तिसरी में बेंगचुरो जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से संदीप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया।