
गावां : गावां-सतगावां मुख्य पथ पर आलमपुर के पास बाईक दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।गिरिडीह बजटो निवासी 40 वर्षीय जितेन्द्र सिंह पिता शिवनारायण सिंह अपनी बहन के घर मंझने आया था। लौटने के क्रम होकर बाईक से अनियंत्रित होकर गिर गया।

विज्ञापन
आनन फानन में बेहतर इलाज हेतु सीएचसी गावां लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गिरिडीह रेफर कर दिया गया।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

