
गावां : गावां थाना क्षेत्र के अमतरो में शनिवार की अहले सुबह छत से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

विज्ञापन
बताया जाता है कि अमतरो निवासी छोटे कुमार (21) वर्ष पिता जयनंदन राजवंशी अपने घर के छत पर रात में सोया हुआ था, इसी बीच शनिवार की अहले सुबह वह अचानक छत से नीचे गिर कर जख्मी हो गया।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

