गिरिडीह : शहरी इलाके के व्हिटी बाजार स्थित माहदेव तालाब रोड के पास स्थित तारा तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान स्थानीय डब्लू मरीक के रूप में की गई. मिली जानकारी के अनुसार स्कूल जा रहे बच्चे की नज़र शव पर पड़ी. बच्चे की सूचना पर काफी संख्या में लोग मौके पर जमा हुए और फिर स्थानीय लोगों ने शव को तालाब से बाहर निकाला. वहीं मामले की सूचना पर नगर थाना पुलिस पहुंची और पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया.
हालांकि घटना कब हुई कैसे हुई इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. मिली जानकारी के मुताबिक डब्लू मरीक कबाड़ी का काम करता था और अत्याधिक शराब सेवन की वजह से वह अक्सर नशे की हालत में रहता था. लोग सम्भावना व्यक्त कर रहे हैं कि नशे की हालत में गिरकर वह तालाब में डूब गया हो.